Gurugram News Network – यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन जॉब ढूंढ रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि वर्क फ्रॉम होम के नाम पर आप भी ठगी का शिकार हो जाओ। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। एक व्यक्ति से Youtube पर वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक विहार फेज-1 के रहने वाले अनुज कौशिक ने बताया कि उन्हें 7 अगस्त को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उन्हें घर पर बैठे काम के नाम पर Youtube पर वीडियो लाइक करने का काम दिया। इसमें उन्हें कहा गया था कि उन्हें पहले रुपए निवेश करने होंगे और बाद में निवेश किए गए रुपयों को इनकम के साथ उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा गया जिसके जरिए उन्हें टास्क देना शुरू कर दिया गया। आरोप है कि शुरुआत में उनसे 1 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए जिसके बाद यह राशि लगातार बढ़ती रही और उनसे करीब 20 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का बनाया फेक Instagram अकाउंट
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-104 में रहती है। उसे पिछले दिनों पता लगा कि उसके नाम से एक फेक Instagram अकाउंट चल रहा है। इस फेक अकाउंट पर उसकी फोटो भी लगाई गई हैं। इस अकाउंट का कोई व्यक्ति दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने पुलिस को कहा कि उन्हें शक है कि इस अकाउंट में जिस तरह से उनकी फोटाे लगाकर मिसयूज किया जा रहा है उससे लगता है कि उनकी फोटो का भी किसी प्रकार से दुरुपयोग किया गया हो। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।