Gurugram News Network – गाली गलौज का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी अपने साथियों के साथ युवक के घर पहुंच गया और उसके परिवार पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरी नगर के रहने वाले बिल्लू यादव ने बताया कि 20 अगस्त की रात को उनका बेटा यश राव ओम मेडिकल स्टोर पर अपनी मां की दवाई लेने गया था। मेडिकल स्टोर पर अभिषेक और मुकुल खड़े थे जो यश से गाली गलौज करने लगे। घर जाकर यश ने पूरी बात अपने पिता को बताई। बिल्लू ने बताया कि वह खाना खा रहे थे कि अजय यादव और मनीष अपने साथ करीब 40 लोगों को उनके घर पर जबरन घुस आए और उनके परिवार पर हमला कर दिया।
बिल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी बलीनो, स्कॉर्पियो, थार सहित स्कूटी बाइक पर सवार होकर आए थे जिनके पास डंडे थे। इन लोगों ने उन पर व उनके परिवार पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। शोर सुनकर जब पड़ोसी एकत्र होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।