अपराध

लोगों को जागरूक करने वाले पुलिसकर्मी से ठगी

Gurugram News Network- यदि आपके पास भी क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के लिए फोन आता है तो सावधान हो जाइए। सेवा-सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाली पुलिस भी अब इन ठगों शिकार हो रही है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात सिपाही का क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बहादुरगढ़ निवासी सुमित कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय की प्रवाचक शाखा में सिपाही है। 7 सितंबर को उसे अज्ञात नंबर से सपना सहगल नामक युवती का फोन आया। युवती ने स्वयं को SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का प्रस्ताव दिया। काफी देर तक हुई बातचीत के बाद सुमित कुमार ने कार्ड अपग्रेड को मंजूरी दे दी। इसके बाद सपना ने उससे एक मैसेज कराया। मैसेज होने के बाद सुमित के मोबाइल पर एक OTP आया। इस OTP को बताते ही सुमित के बैंक खाते से 90219 रुपए निकल गए। इस पर सुमित ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker