Champions Trophy 2025 में भारत की जबरदस्त शुरुआत, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, शुभमन ने जड़ा शतक

Champions Trophy 2025 : भारत टीम ने शुभमन गिल के शतक की मदद से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की है। बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से करारी हरा का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। वहीं भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। 

nn

शुभमन गिल का ICC टूर्नामेंट में यह उनका पहला ही शतक है। रोहित शर्मा ने 41, केएल राहुल ने 38 और विराट कोहली ने 22 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। वहीं बांग्लादेश से तौहीद हृदोय ने शतक लगाया।

nn

मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने गिल के 129 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीता। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!