CET Exam : CET परीक्षा को लेकर गुरुग्राम प्रशासन अलर्ट,नकल रहित परीक्षा करवाने पर जोर

CET परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के साथ-साथ परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।

CET Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET  परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के साथ-साथ परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, DC ने दी तैयारियों की जानकारी
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलों में CET-2025 की तैयारियों की समीक्षा की और परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्प डेस्क स्थापित करने और परीक्षा केंद्र तक समय पर परीक्षार्थियों को पहुँचाने की व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद, गुरुग्राम के उपायुक्त (DC) अजय कुमार ने लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को जिला गुरुग्राम में प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी की जा रही हैं।

गुरुग्राम में 145 केंद्र, परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम
DC अजय कुमार ने बताया कि CET परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिला में 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 और 27 जुलाई को चार अलग-अलग सत्रों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 36,372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत जैसे अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव की व्यवस्था पर भी प्रशासनिक स्तर पर काम किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुँचाने के लिए शटल बस सेवा का भी विशेष प्रबंध किया गया है। यह शटल बस सेवा लेज़र वैली पार्किंग सेक्टर 29, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग, मानेसर और गाँव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी से दोनों दिन चलेगी। गुरुग्राम जिला के जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र फ़रीदाबाद में होगा, उनके लिए भी पर्याप्त संख्या में बस सेवाएँ चलाई जाएँगी।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था और कर्मचारियों के अवकाश रद्द
जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। DC ने स्पष्ट किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार, आगामी परीक्षा के दिन यानी शनिवार और रविवार को किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा, और सभी अपने स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाएँ करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई बाधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से सहयोग करेगी। जिला पुलिस भी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य करेगी।

इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल सहित संबंधित विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 


Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!