CBI Raid : दिल्ली-NCR के 22 बिल्डर्स पर FIR दर्ज, 47 जगहों पर एक साथ पड़ा छापा

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद CBI ने सात PE दर्ज किए और 3 महीने की अवधि के भीतर छह PE में अपनी जांच पूरी कर ली। जिसकी स्थिति रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई।

CBI Raid : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हजारों घर खरीदारों को धोखा देने वाले बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के बीच सांठगांठ की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court) के निर्देशों का पालन करते हुए, CBI ने NCR के विभिन्न बिल्डरों और अज्ञात वित्तीय संस्था अधिकारियों के खिलाफ 22 नए मामले दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई के तहत NCR के 47 परिसरों में तलाशी भी ली गई है।

हजारों घर खरीदार, जो बिल्डरों व डेवलपर्स द्वारा ठगे गए थे। वित्तीय संस्थानों की दंडात्मक कार्रवाई से भी पीड़ित थे, उन्होंने राहत के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सर्वोच्च न्यायालय ने बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के बीच सबवेंशन स्कीम के माध्यम से घर खरीदारों को धोखा देने की सांठगांठ को देखते हुए अप्रैल 2025 में CBI को सात प्रारंभिक जांच (PEs) दर्ज करने का निर्देश दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद CBI ने सात PE दर्ज किए और 3 महीने की अवधि के भीतर छह PE में अपनी जांच पूरी कर ली। जिसकी स्थिति रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई।

CBI द्वारा प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने CBI को NCR क्षेत्र के विभिन्न बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 22 नियमित मामले (Regular Cases) दर्ज करने का निर्देश दिया।

इसी संबंध में CBI ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि में 22 मामले दर्ज किए हैं और 47 स्थानों व परिसरों पर तलाशी ली है। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और कुछ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

बता दे कि गुरुग्राम में भी कई बिल्डरों ने रिहायशी और Commercial प्रोजेक्ट में निवेश किया था। गुरुग्राम में लगभग दस हजार बायर्स है,जिन्होंने अपने लाखों व करोड़ों रुपये निवेश किए थे। बिल्डरों ने उनके साथ धोखाधड़ी की और कई बार शिकायतें भी की गई,लेकिन कोई राहत नहीं मिली। बीते पांच से लेकर दस सालों से लोग अपने आशियानें का इंतजार कर रहे है। ऐसे में सीबीआई की इस कार्रवाई से लोगों को कुछ उम्मीद जगी है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!