Car Price : GST कम होने के ऐलान से 11 लाख रुपए तक सस्ती हुईं लग्ज़री कारें

जीएसटी काउंसिल के नए फैसले के अनुसार, छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई वाली) पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़ी और लक्जरी गाड़ियों पर अब सेस हटाकर 40% का एक समान जीएसटी लगाया जाएगा।

Car Price : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित जीएसटी 2.0 सुधारों का असर अब दिखने लगा है। नई कर दरों के लागू होने से पहले ही, प्रमुख कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है। ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए यह एक बड़ा बदलाव है, जो ग्राहकों के लिए दिवाली और त्योहारी सीजन से ठीक पहले एक बड़ा तोहफा साबित हो रहा है।

जीएसटी काउंसिल के नए फैसले के अनुसार, छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई वाली) पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़ी और लक्जरी गाड़ियों पर अब सेस हटाकर 40% का एक समान जीएसटी लगाया जाएगा। पहले इन गाड़ियों पर कुल कर 50% तक पहुँच जाता था। नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

कंपनियों ने शुरू की कीमतों में कटौती

इस फैसले के बाद, कई बड़ी कंपनियों ने अपनी कारों की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

  • टाटा मोटर्स: कंपनी ने अपनी लोकप्रिय गाड़ियों जैसे नेक्सॉन, हैरियर, और सफारी की कीमतों में भारी कमी की है। Nexon पर 1.55 लाख रुपये तक, Harrier पर 1.40 लाख और Safari पर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।
  • महिंद्रा: महिंद्रा ने इस मामले में सबसे तेजी दिखाई और 6 सितंबर से ही नई दरें लागू कर दीं। उनकी स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी3एक्सओ जैसी एसयूवी 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं।
  • हुंडई: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। क्रेटा, वेन्यू और टक्सन जैसे मॉडलों पर ग्राहकों को लाखों की बचत होगी।
  • ऑडी और लेक्सस (लक्जरी सेगमेंट): लक्जरी कार बाजार में भी ग्राहकों के लिए शानदार मौका है। ऑडी ने अपनी Q7 की कीमत में 6 लाख रुपये तक और Q8 पर 7.8 लाख रुपये तक की कमी की है। वहीं, लेक्सस इंडिया ने तो अपनी LX 500d पर 20.8 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती की घोषणा की है।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से ऑटो सेक्टर में बिक्री बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। खासकर त्योहारों के मौसम में यह ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

किस पर कितनी बचत? (अनुमानित)

कार सेगमेंटपुरानी जीएसटी दरनई जीएसटी दरबचत (लगभग)
छोटी कारें (हैचबैक)28% + सेस18%50 हजार से 1 लाख रुपये तक
कॉम्पैक्ट सेडान/एसयूवी28% + सेस18%1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक
बड़ी एसयूवी/लक्जरी कारें28% + 22% सेस40%1.5 लाख से 20 लाख रुपये तक

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!