Bulldozer Action : सरकारी जमीन पर बना तस्कर के मकान को बुलडोजर से मलबे में किया तब्दील
गांव कासन में नगर निगम की 200 गज जमीन पर तस्कर संजय उर्फ संजू ने कर रखा था कब्जा,NDPS मामलों के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई

Bulldozer Action : गुरुग्राम में अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ पीला पंजा पूरी रफ्तार से चल रहा है। जिले में कानून का खौफ पैदा करने और नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को गांव कासन में पुलिस और नगर निगम मानेसर की संयुक्त टीम ने कुख्यात नशा तस्कर संजय उर्फ संजू द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए आलीशान मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी गांव कासन एक शातिर अपराधी है, जो लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-7 IMT मानेसर में NDPS अधिनियम के तहत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसने तस्करी से हुई अवैध कमाई का इस्तेमाल नगर निगम मानेसर की खसरा नंबर 270 स्थित करीब 200 वर्ग गज जमीन पर कब्जा करने के लिए किया था।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित करने की विशेष नीति के तहत यह कदम उठाया गया है। टाउन प्लानर अधिकारी (नगर निगम मानेसर) संजय शर्मा और थाना सेक्टर-7 IMT मानेसर के प्रभारी सत्यवान की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। निगम के बुलडोजर ने सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को पूरी तरह मलबे में तब्दील कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, संजय उर्फ संजू पर नशा तस्करी के गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी, जबरन वसूली या किसी भी अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने ऐसे कई अपराधियों की सूची तैयार कर ली है जिन्होंने सरकारी जमीन या अवैध तरीके से संपत्तियां बनाई हैं। आने वाले दिनों में अन्य बड़े अपराधियों पर भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।










