Board Exam Date Sheet का हुआ ऐलान, 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से, 10वीं के छात्र 26 फरवरी से देंगे एग्जाम

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब 5 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं

Board Exam Date Sheet : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतज़ार खत्म करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की 10वीं (Secondary) और 12वीं (Senior Secondary) की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट (Board Exam Date Sheet) आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आगाज़ 25 फरवरी से होगा। सबसे पहले 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू की जाएंगी, जबकि इसके ठीक एक दिन बाद यानी 26 फरवरी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी परीक्षा देंगे।
Board Exam Date Sheet

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब 5 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह डेट शीट रेगुलर (Regular) परीक्षार्थियों के साथ-साथ हरियाणा ओपन स्कूल (HOS), री-अपीयर, कंपार्टमेंट और एडिशनल सब्जेक्ट जैसी श्रेणियों के छात्रों के लिए भी लागू होगी। परीक्षाओं के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
Board Exam Date Sheet

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे विस्तृत समय सारिणी (Detailed Time Table) के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें। परीक्षाओं की तारीख नजदीक आते ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों को पाठ्यक्रम दोहराने और छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। 5 लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाने की उम्मीद है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!