दिल्ली से खरीदी वर्दी, पंजाब से बनवाया ID कार्ड और बन गए दिल्ली और हरियाणा पुलिस के जवान
Gurugram News Network- पैसे कमाने और लोगों में अपना रौब दिखाने के लिए दो युवकों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। दिल्ली से पुलिस की वर्दी खरीदी, पंजाब के अमृतसर से ID कार्ड बनवाया और दिल्ली व हरियाणा पुलिस के जवान बने दो युवकों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी दौलताबाद फ्लाईओवर के पास वाहन चालकों को रोककर उन्हें चालान काटने का डर दिखाकर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे।आरोपियों की पहचान हर्षितमान व हिमांशु के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 10 जुलाई की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि दौलताबाद फ्लाईओवर के पास दो युवक पुलिस की वर्दी में हैं जो वाहन चालकों से लूटपाट कर रहे हैं। रात करीब साढ़े 10 बजे एक बाइक सवार ने पुलिस को बताया कि वज राजेंद्रा पार्क जा रहा था। जब वह शनि मंदिर के पास पहुंचा तो दो कथित पुलिसकर्मियों ने उसे रोका जिन्होंने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। इन्होंने रौब दिखाते हुए बाइक के दस्तावेज मांगे और 500 रुपए देने के लिए कहा। रुपए लेने के बाद इन दोनों ने बाइक की चाबी और मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिस बारे में उसने राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फर्जी ID कार्ड अवैध वसूली करने के लिए बनवाया था। दिल्ली से वर्दी खरीदी थी। इनमें एक ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर का ID कार्ड बनवाया हुआ था। इन्हें काबू कर पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस की वर्दी, फर्जी ID कार्ड व बाइक भी बरामद की है। इनके कब्जे से बाइक सवार से वसूले गए 500 रुपए भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।