Bhojpuri Song: ‘रंगदार बाड़ा’ गाने ने मचाया धमाल, बार बार देखा जा रहा वीडियो

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में लोकगीत ‘रंगदार बाड़ा’ ने धमाल मचा दिया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है और सिंगर राजनंदनी की मधुर आवाज़ ने इसे और भी जोरदार बना दिया है।
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी की मोहक अदाएं और कमरतोड़ डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गाने के बोल ‘लेके चलत काला थार बाड़ा हो, डड़वा में धइले हथियार बाड़ा हो…’ दर्शाते हैं कि यह गाना देसी ठाठ और एक्शन से भरपूर है।
स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी ने गाने में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपनी और खींचा है। दोनों अभिनेत्रियों ने गाने को लेकर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया है।
गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि गीतकार रवि यादव और संगीतकार विक्की वॉक्स ने भी इस गाने को अपनी प्रतिभा से सजाया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, और एडिटर आलोक गुप्ता की टीम ने गाने को और भी आकर्षक बनाया है।