Bhojpuri Song: होली से पहले ‘गुलाबी रंगवा’ गाना छाया इंटरनेट पर, हर तरफ वायरल हो रहा Video

Bhojpuri Song: होली का त्योहार भोजपुरी संगीत इंडस्ट्री में हमेशा ही धमाल मचाता है, और इस बार भी Bhojpuri गानों की बाढ़ सी आ गई है। हाल ही में Bhojpuri स्टार पवन सिंह ने अपना होली गीत रिलीज किया, और अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने भी एक और शानदार होली गाना ‘गुलाबी रंगवा’ रिलीज किया है।

nn

इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज दी है, और इसमें फेमस एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने भी अपने शानदार डांस से जलवा बिखेरा है
nयह गाना प्रेमी और प्रेमिका के होली के अवसर पर आधारित है। गाने में काजल त्रिपाठी अपने प्रेमी को होली खेलते हुए देखकर उसे फोन करती हैं, लेकिन वह उसे कॉल रिसीव करने के बाद काफी परेशान हो जाता है।

nn

nकाजल त्रिपाठी ने कहा, “फागुन का महीना बहुत ही सुहाना है। इस मौसम में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने मेरा होली गीत ‘गुलाबी रंगवा’ रिलीज किया है। यह गाना बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग और लोकेशन पर ध्यान दिया गया है। हमारी मस्ती ऑन स्क्रीन दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से धन्यवाद और रत्नाकर कुमार सर को धन्यवाद देती हूं।”

nn


nसिंगर गोल्डी यादव ने कहा, “जब भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरा कोई गाना आता है, तो वह बेहतरीन होता है। मेरा गाया हुआ यह होली गीत बहुत ही मजेदार है और मुझे उम्मीद है कि यह गाना श्रोताओं को खूब पसंद आएगा।”
nगाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, जबकि इसे लिखा है गीतकार रवि यादव ने और संगीत दिया है विक्की वॉक्स ने। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, और कोरियोग्राफर रौनक शाह हैं। इस गाने में काजल त्रिपाठी का आकर्षक लुक और उनके डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!