अपराध

Mobile App के जरिए लोन लेने वाले हो जाएं सावधान

Gurugram News Network- आर्थिक तंगी से जूझने के कारण यदि आप भी मोबाइल एप के जरिए Short Term लोन लेते हो तो सावधान हो जाओ। साइबर थाना पुलिस ने ऐसी फर्जी फाइनेंस कंपनी का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को लोन देने के नाम पर उनके मोबाइल से निजी जानकारी निकाल लेती थी। रुपए वापस न करने पर रिश्तेदारों को फोन करने के साथ ही उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-58 की Magnum Tower-1 की आठवीं मंजिल पर एक फाइनेंस कंपनी चल रही है, जिसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से कोई अनुमति नहीं ली है। इस कंपनी के पास नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के तहत लाइसेंस भी नहीं है। यह आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को Mayacash नाम से Mobile App डाउनलोड कराकर फोन कांटेक्ट, मोबाइल गैलरी, SMS, लोकेशन, कैलेंडर, कैमरा आदि का एक्सेस ले लेते थे और उसके मोबाइल का पूरा डाटा काॅपी कर अपने पास रख लेते थे।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी एक सप्ताह का Short Term लोन देते थे। 2 हजार रुपए के लिए 600 रुपए, 3 हजार के लिए 750 व 5 हजार के लोन के लिए 1200 रुपए प्रोसेसिंग फीस एडवांस में लेते थे। रुपए वापस न करने वालों को मोबाइल डाटा के जरिए ब्लैकमेल करते थे। इसके साथ ही मोबाइल से निकली कांटेक्ट डिटेल के जरिए वह रिश्तेदारों व खास दोस्तों को फोन कर परेशान करते थे व लोन लेने वाले पर रुपए वापस करने का दबाव बनाते थे। पुलिस रेड के दौरान मौके पर 16 लड़के व 6 लड़कियां कंप्यूटर पर कार्य करते मिले, जिनसे भी पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि मामले में फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले संजय कुमार व भारत को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लैपटाॅप व कंप्यूटर कब्जे में लिया गया है। जांच के उपरांत सामने आएगा कि इन लोगों ने कितने लोगों के मोबाइल का डाटा निकाल कर मिसयूज किया है और उससे कितने लोगों को ब्लैकमेल किया गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker