Traffic E-Challan मैसेज आए तो हो जाओ सावधान : ई-चालान का एक ‘लिंक’ और बैंक अकाउंट सफाचट
गुरुग्राम में Traffic E-Challan मैसेज ने सीनियर मैनेजर के खाते से उड़े ₹5 लाख

Traffic E-Challan : सावधान! आपका एक गलत क्लिक आपके बैंक खाते को पूरी तरह खाली कर सकता है। गुरुग्राम के सेक्टर-83 में रहने वाले एक ऑटोमोबाइल कंपनी के सीनियर मैनेजर अमोल स्वामी के साथ जो हुआ, वह किसी के साथ भी हो सकता है।
अमोल के मोबाइल पर 15 जनवरी को एक Traffic E-Challan मैसेज आया, जिसमें ओवर-स्पीडिंग का E-Challan भरने के लिए कहा गया था। मैसेज बिल्कुल सरकारी नोटिफिकेशन जैसा लग रहा था, जिसमें एक पेमेंट लिंक भी दिया गया था। जैसे ही उन्होंने महज ₹500 का चालान भरने के लिए उस लिंक पर क्लिक किया और अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज की, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पलक झपकते ही उनके खाते से 4 लाख 92 हजार रुपये साफ हो गए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अमोल ने अपने कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन बंद (Disabled) कर रखे थे, इसके बावजूद ठगों ने विदेशी मुद्रा (यूरो) में यह ट्रांजैक्शन कर दिखाया। उन्होंने तुरंत बैंक को कॉल किया, लेकिन जब तक सिस्टम कुछ कर पाता, खून-पसीने की कमाई ठगों के पास जा चुकी थी। अब मानेसर साइबर क्राइम पुलिस इस हाई-टेक डकैती की जांच कर रही है। याद रखें, सरकारी चालान के मैसेज में कभी भी पेमेंट के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक न करें, हमेशा आधिकारिक सरकारी वेबसाइट (Parivahan) का ही उपयोग करें।










