हरियाणा में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा: सीएम के पास गृह-वित्त समेत 12 विभाग,पूरी लिस्ट यहां पढ़ें


Gurugram News Network –  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली से लौटकर आने के बाद रविवार रात को सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, वित्त, सीआईडी,योजना एवं आबकारी समेत 12 विभागों का कामकाज अपने पास रखा है। पिछली सरकार में सीआइडी को लेकर काफी विवाद हुआ था,जिस कारण इस बार इसे अलग विभागा के रूप में मानते हुए मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज को प्रदेश सरकार ने बिजली व परिवहन समेत तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जबकि विपुल गोयल को शहरी निकाय तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग प्रदान किए हैं। कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत तथा राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण विभागों का कामकाज सौंपा गया है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक महिपाल सिंह ढांडा को शिक्षा विभाग तथा डॉ.अरविंद शर्मा को सहकारिता विभाग के साथ-साथ जेल भी सौंपा गया है। n हरियाणा में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा: सीएम के पास गृह-वित्त समेत 12 विभाग,पूरी लिस्ट यहां पढ़ें श्याम सिंह राणा को कृषि विभाग तथा रणबीर सिंह गंगवा को पीडब्ल्यूडी विभागों का कामकाज सौंपा गया है। कृष्ण कुमार बेदी समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। श्रुति चौधरी सिंचाई एवं महिला व बाल विकास विभाग का काम-काज सभांलेगी। पहली बार चुनाव जीत कर कैबिनेट मंत्री बनी आरती राव राज्य की स्वास्थ्य मंत्री होंगी, जबकि राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार राजेश नागर को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा गौरव गौतम को युवा एवं खेल विभागों का कामकाज सौंपा गया है। n हरियाणा में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा: सीएम के पास गृह-वित्त समेत 12 विभाग,पूरी लिस्ट यहां पढ़ें राज्य के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने रविवार देर रात को मुख्यमंत्री नायब सैनी, 11 कैबिनेट मंत्रियों व दो राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को मंत्रालयों के आवंटन की अधिसूचना जारी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह वह सभी विभाग अपने पास रखेंगे, जो कि पोर्टफोलियों में मंत्रियों को आवंटित नहीं किए गए हैं। बता दे कि अनिल विज, विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा, आरती राव और कृष्ण कुमार बेदी को सरकार ने तीन-तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि राव नरबीर, महिपाल ढांडा और डॉ.रविंद शर्मा को चार-चार विभागों का कामकाज सौंपा गया है। श्रुति चौधरी, कृष्ण लाल पंवार और रणबीर गंगवा को दो-दो विभागों का कामकाज सौंपा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!