शातिर ठगों का कारनामा- CRPF के जवान को बनाया निशाना
मेट्रो स्टेशन पर मिले युवकों ने जवान का मोबाइल लेकर लगा दिया लाखों का चूना, डीएलएफ थाना पुलिस ने किया केस दर्ज
Gurugram News Network- शातिर ठगों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब वह वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस अथवा सेना के जवानों को भी चूना लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ थाना पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें ठगों ने CRPF के जवान को ही अपना निशाना बना लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अंबाला के रहने वाले बबली में बताया कि वह CRPF कैंप कादरपुर में नौकरी करते हैं। 20 मार्च को वह कैंप से छुट्टी लेकर अपने घर अंबाला जा रहा था। जब वह मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा और अपने बैंक खाते में बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम में गया।
यहां बैलेंस चेक कर रहे थे तो यहां दो युवक एटीएम रूम में आ गए। जिन्होंने उन्हें बातों में उलझा लिया और एटीएम का पासवर्ड देख लिया। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका मोबाइल ले लिया और उनके बैंक खाते से करीब चार लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बारे में जब उन्हें जानकारी लगी तो वह उन युवकों को अपने स्तर पर ढूंढने लगे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।