Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
दिल्ली एनसीआरदेशराजनीतिहरियाणा

जाने गुड़गांव लोकसभा में कितने हैं वोटर्स ? किस विधानसभा में है सबसे ज़्यादा वोटर्स, किसमें सबसे कम ?

गुरुग्राम के जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने गुड़गांव लोकसभा के वोटर्स की संख्या जारी की ।

Gurugram News Network – देश में लोकसभा 2024 चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है । गुड़गांव लोकसभा में 25 मई को वोटिंग होगी । ऐसे में आप लोगों के लिए भी ये जानना जरुरी है कि गुड़गांव लोकसभा में कितने लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे । इस खबर में आपको हम बताएंगे कि गुड़गांव लोकसभा में आने वाली 9 विधानसभाओं में कितने वोटर हैं । गुड़गांव लोकसभा चुनाव में गुरूग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र के 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता मतदान करेंगे । नए वोटर वोट बनवाते हैं तो इस संख्या में कुछ और इजाफा हो सकता है ।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है । निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कुल 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता हैं, जो कि लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे । मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए लोकसभा क्षेत्र में कुल 2407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इनमें 989 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्र में और 1418 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं । इनमें 1500 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दस बूथ शहरी क्षेत्र में और 247 बूथ ग्रामीण इलाके के हैं । यहां कुल 257 पोलिंग बूथ हैं । रेवाड़ी विधानसभा सीट पर 117 शहरी व 133 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 250 मतदान केंद्र हैं । पटौदी में 26 शहरी व 221 ग्रामीण बूथ समेत कुल 247, बादशाहपुर में 379 शहरी व 49 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 428 व गुरूग्राम में सभी 351 शहरी पोलिंग बूथ हैं । सोहना में 59 शहरी व 185 ग्रामीण पोलिंग बूथ  सहित 244, नूंह में 11 शहरी व 182 ग्रामीण पोलिंग बूथ समेत कुल 193, फिरोजपुर झिरका में 20 शहरी व 222 ग्रामीण मतदान केंद्र सहित कुल 242 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 16 शहरी व 179 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 195 मतदान केंद्र हैं।

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में गुरूग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरूग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना हलका आते हैं । गुड़गांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली पुन्हाना विधानसभा में सबसे कम वोटर एक लाख 99 हज़ार 43 वोटर हैं जबकि सबसे अधिक वोटर चार लाख 62 हज़ार 765 बादशाहपुर विधानसभा में हैं ।  निशांत यादव ने बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 24 हजार 458, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 46 हजार 801, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 45 हजार 787, गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं। इसके अलावा नूंह विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 310, फिरोजपुर झिरका में दो लाख 38 हजार 807 वोटर हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केवल 18 साल या इससे अधिक आयु के नागरिक अपना नया वोट बनवा सकते हैं। इसके बाद मतदाता पहचान पत्र में अशुद्धि दूर करने या वोट कटवाने या दूसरे बूथ पर स्थानांतरित करवाने का कार्य नहीं किया जाएगा। नया वोट बनवाने के लिए voters.eci.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है या निर्वाचन  विभाग का फार्म संख्या 6 को भरकर कर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 15 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker