Journey Of Death : मौत को चकमा देकर आया 13 साल का बच्चा, 94 मिनट तक रहा विमान के पहियों के बीच

काबुल से दिल्ली: 13 साल के बच्चे की रोंगटे खड़े कर देने वाली 'मौत की यात्रा'

Journey Of Death : रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अफगानिस्तान के काबुल से आई एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपा हुआ एक 13 साल का किशोर जिंदा पाया गया। यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि इतनी खतरनाक जगह पर छिपकर यात्रा करने वालों का बचना लगभग असंभव होता है। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि विमान के पहियों के पास छिपकर यात्रा करना बेहद जोखिम भरा होता है और ऐसे मामलों में जीवित बचने की संभावना लगभग न के बराबर होती है।

यह चौंकाने वाली घटना रविवार को घटी। काबुल से दिल्ली आई KAM एयर की फ्लाइट नंबर RQ-4401 के उतरने के बाद, ग्राउंड स्टाफ को हवाई पट्टी पर एक किशोर घूमता हुआ मिला। उसने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। तुरंत CISF को सूचना दी गई, जिसके बाद लड़के को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि यह लड़का अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह काबुल हवाई अड्डे पर यात्रियों के पीछे-पीछे प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया था और फिर विमान के लैंडिंग गियर के डिब्बे में छिप गया, जहां विमान के टायर उड़ान के बाद बंद होते हैं।

यह यात्रा 94 मिनट की थी, जो विशेषज्ञों के अनुसार किसी चमत्कार से कम नहीं है। विमान के हवा में जाने पर इस हिस्से में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम हो जाता है और तापमान माइनस 40° से माइनस 60° सेल्सियस तक गिर जाता है, जिससे हाइपोथर्मिया और बेहोशी का खतरा रहता है। इसके अलावा, टेकऑफ के बाद जब पहिए अंदर की ओर मुड़ते हैं, तो यात्री के कुचलकर मरने का भी खतरा होता है।

किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसका इरादा ईरान जाने का था, लेकिन गलती से वह दिल्ली आने वाली फ्लाइट में चढ़ गया। अधिकारियों ने विमान की जांच की तो उस डिब्बे में एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला, जिसे वह अपने साथ लाया था।

नाबालिग होने के कारण उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। गहन पूछताछ और आव्रजन विभाग की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, उसे उसी दिन शाम को वापस काबुल भेज दिया गया। यह घटना हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!