Journey Of Death : मौत को चकमा देकर आया 13 साल का बच्चा, 94 मिनट तक रहा विमान के पहियों के बीच
काबुल से दिल्ली: 13 साल के बच्चे की रोंगटे खड़े कर देने वाली 'मौत की यात्रा'

Journey Of Death : रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अफगानिस्तान के काबुल से आई एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपा हुआ एक 13 साल का किशोर जिंदा पाया गया। यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि इतनी खतरनाक जगह पर छिपकर यात्रा करने वालों का बचना लगभग असंभव होता है। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान है, क्योंकि विमान के पहियों के पास छिपकर यात्रा करना बेहद जोखिम भरा होता है और ऐसे मामलों में जीवित बचने की संभावना लगभग न के बराबर होती है।
यह चौंकाने वाली घटना रविवार को घटी। काबुल से दिल्ली आई KAM एयर की फ्लाइट नंबर RQ-4401 के उतरने के बाद, ग्राउंड स्टाफ को हवाई पट्टी पर एक किशोर घूमता हुआ मिला। उसने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था। तुरंत CISF को सूचना दी गई, जिसके बाद लड़के को हिरासत में लिया गया।












