अपराध

ड्राइवर को किडनैप कर बदमाशों ने लूटी गाड़ी

Gurugram News Network- मालिक के रिश्तेदार को राजीव चौक छोड़ने आए ड्राइवर को किडनैप कर पांच बदमाशों ने गाड़ी लूट ली I आरोपी गाड़ी में CNG भरवाने के लिए रुके तो ड्राइवर ने मौका पाकर खुद को बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया I बदमाशों को रोकने के लिए उसने गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन बदमाश गाड़ी का शीशा टूटने के बावजूद भी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए I ड्राइवर ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

 

आजमगढ उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार ने कहा कि वह दिल्ली के सराय काले खां में रहता है और एक गाड़ी चलाता है I 5 सितंबर की शाम को वह गाड़ी मालिक के रिश्तेदार को लेकर गुरुग्राम के राजीव चौक आया था I यहां से रिश्तेदार को उसने रेवाड़ी की बस में बैठा लिया I इसके बाद वह पेशाब करने चला गया I वापस आकर जब वह गाड़ी में बैठने लगा तो पांच बदमाश आए जिन्होंने मनोज को काबू कर गाड़ी में बंधक बना लिया और उसे पिछली सीट पर खींचते हुए गाड़ी को सोहना रोड पर भगा लिया I रास्ते में आरोपियों ने CNG भरवाने के लिए पंप पर गाड़ी को रोका I इस दौरान मनोज ने खुद को बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया I इस पर आरोपी घबरा गए और गाड़ी लेकर फरार होने लगे I

 

 

 

 

मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने गाड़ी को बचाने के लिए पथराव किया I इस पर एक पत्थर गाड़ी के शीशे पर लगा जिसमें शीशा टूट गया, लेकिन बदमाश रुकने की बजाय गाड़ी भगाकर ले गए I इसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker