करोड़ों की डकैती और आधी रात को Encounter : भोंडसी में पुलिस ने बिछाया जाल, एनकाउंटर में बदमाश के पैरों में लगी गोली
CIA सेक्टर-40 के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार और नूंह की CIA पुन्हाना टीम ने सोहना-गुरुग्राम रोड पर घेराबंदी की।

Encounter : अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने रविवार देर रात को नूंह के पिनगवां में हुई करोड़ों की ज्वेलरी चोरी मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश यादराम को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। भोंडसी इलाके के पास हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही CIA सेक्टर-40 के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार और नूंह की CIA पुन्हाना टीम ने सोहना-गुरुग्राम रोड पर घेराबंदी की। रात करीब 10:15 बजे जब बिना नंबर की बाइक पर आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया गया, तो उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश द्वारा चलाई गई एक गोली उप-निरीक्षक ललित कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। अन्य गोलियां पुलिस की सरकारी गाड़ी के बोनट और दरवाजे पर लगीं। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं, जो सीधे आरोपी के पैरों में जा लगीं।
तीन राज्यों में फैला था आतंक का जाल
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी 50 वर्षीय यादराम मूल रूप से औरैया (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और फिलहाल जयपुर (राजस्थान) में ठिकाना बनाए हुए था। जांच में सामने आया है कि उस पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और डकैती के करीब 24 मामले दर्ज हैं। नूंह पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

मौके से बरामदगी और साक्ष्य
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर FSL और सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों ने निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया है। आरोपी से एक 01 देशी कट्टा और 01 पिस्टल। 09 खाली खोल (बदमाश और पुलिस की फायरिंग के) और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। एक बिना नंबर की होंडा लिवो बाइक और 01 हेलमेट बरामद किया गया।










