बैंक ऑक्शन की गाड़ी खरीदने के चक्कर में गवां दिए 25 लाख
Gurugram News Network – बैंक ऑक्शन की गाड़ी खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी और २५ लाख रुपए गवां दिए। आरोपी से जब भी वह रुपए और गाड़ी मांगता है तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया हुआ है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
भवानी एन्क्लेव निवासी परिवेश डबास ने बताया कि वह कार डीलर है। उसकी दोस्ती सेक्टर-12 के कार डीलर विजय जांगिड़ से हुई थी। विजय ने उसे बैंक में जानकारी होने की बात कही और बैंक ऑक्शन की गाड़ियां दिलाने का वादा किया। आरोप है कि उसने लग्जरी गाड़ियां दिलाने की बात कहकर उससे करीब 25 लाख रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद विजय ने परिवेश की आई-20 गाड़ी चलाने के लिए ली और उसे भी बेच दिया। रुपए मांगने पर विजय ने कहा कि यह रुपए भी उसने बैंक ऑक्शन की गाड़ी खरीदने के लिए जमा करा दिए हैं।
आरोप है कि कुछ दिन बाद विजय ने उसे एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी दी जो एक महीने बाद विजय ने यह कहकर वापस ले ली कि इसे वह अच्छे मुनाफे में बेच रहा है। इसके बाद से उसे न तो रुपए वापस मिले और न ही कोई गाड़ी मिली। उसने पुलिस को बताया कि विजय के साथ एचडीएफसी बैंक की सीकर राजस्थान ब्रांच का मैनेजर कयाक भी शामिल है। इन दोनों ने मिलकर उसके साथ यह धोखाधड़ी की है। आरोप है कि दोनों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया हुआ है, ऐसे में वह कोई गलत कदम उठाने का मजबूर हो रहा है। इसकी शिकायत मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।