करंट लगने से झुलसा लाइनमैन, अस्पताल में भर्ती
Gurugram News Network -बसई क्षेत्र में फाल्ट रिपेयर करने गए एक लाइनमैन को करंट लग गया। करंट लगने से झुलसे लाइनमैन को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
चरखी दादरी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह बिजली निगम के न्यू कॉलोनी सब डिविजन में कार्यरत है। 14 मई की रात को वह बसई में लाइन रिपेयर करने गए थे। लाइन पर काम करने से पहले उन्होंने परमिट लेकर ट्रांसफार्मर से बिजली कट करा दी थी। रात को लाइनमैन नवीन लाइन रिपेयर कर रहा था। इस दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया जिसके कारण नवीन झुलस गया और वह नीचे आ गिरा। उसे गंभीर हालत में ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत देखते हुए उसे पारस अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।