Gurugram में पुलिस ही नहीं सुरक्षित, ढाबा बंद कराने गए पुलिसकर्मी को पीटा
Gurugram News Network – गुरुग्राम में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है । अगर पुलिस किसी को गैर कानूनी काम करने से रोकती है तो लोग पुलिस को ही निशाना बना लेते हैं । ऐसा ही एक मामला रविवार रात सामने आया है जहां गुरुग्राम बस अड्डे के पास देर रात खुले एक ढाबे को बंद करवाना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। ढाबे पर काम करने वाले युवकों ने पुलिसकर्मियों को ही पीट दिया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
एसआई करतार सिंह ने बताया कि वह साथी सिपाही के साथ रविवार रात को गस्त पर थे। बस अड्डे से शीतला माता रोड पर जाते वक्त उन्हें आर के ढाबा के बाहर भीड़ दिखाई दी। इस पर वह ढाबा संचालक को इसे बंद करने का निर्देश देकर चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो भी ढाबा खुला हुआ था। इस दौरान ढाबे पर काम कर रहे एक युवक से पूछा तो उसने एसआई से गाली गलौज करते हुए को पीटना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने यहां मौजूद युवकों को काबू किया जिनकी पहचान राजेंद्र गुर्जर, अजय व दिनेश के रूप में हुई। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।