USA से सस्ते iPhone दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक शातिर जालसाज गिरफ्तार
नेपाली नागरिक भारत शाही ने दी शिकायत में बताया कि दो युवकों ने नेपाल में उससे मुलाकात की और अमेरिका से सस्ते आईफोन मंगवाकर देने का लालच दिया। इस झांसे में आकर पीड़ित दो लाख रुपये लेकर नेपाल से गुरुग्राम पहुंचा।

USA से सस्ते आईफोन (i-Phone) दिलाने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले एक शातिर अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद गालिब रजा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के नबी करीम इलाके में रह रहा था ।
नेपाली नागरिक भारत शाही ने दी शिकायत में बताया कि दो युवकों ने नेपाल में उससे मुलाकात की और अमेरिका से सस्ते आईफोन मंगवाकर देने का लालच दिया। इस झांसे में आकर पीड़ित दो लाख रुपये लेकर नेपाल से गुरुग्राम पहुंचा।

आरोपियों ने उसे गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित एक होटल में बुलाया। जब पीड़ित बाथरूम गया, तो आरोपी मौका पाकर उसके 2 लाख रुपये और मोबाइल फोन चोरी कर कमरे को बाहर से लॉक करके फरार हो गए। इस मामले में थाना सुशांत लोक में बीएनएस (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि उसके फरार साथी को गिरफ्तार किया जा सके और चोरी की गई रकम बरामद की जा सके। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
गुरुग्राम पुलिस की अपील जनता किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए सस्ते गैजेट्स या भारी डिस्काउंट के लालच में न आए। किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए हमेशा भरोसेमंद और सुरक्षित स्थान का ही चुनाव करें।











