Gurugram News Network – सेक्टर-40 थाना एरिया के एक क्लब में बांउसरों द्वारा महिला व उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के दोस्त ने जब क्लब में सिगरेट जलाई तो उसके बाद बाउंसरों ने मौके पर आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली युवती ने बताया कि वह वर्तमान में नाथुपुर में रहती हैं। 6 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने दोस्तों के साथ सिग्नेचर टावर के पास स्थित इबोला क्लब में पार्टी करने गई थी। देर रात को उनके दोस्त ने क्लब में सिगरेट जला ली और पीने लगे। आरोप है कि इसी दौरान चार बाउंसर आए जिसमें दो लड़कियां भी शामिल थी जिन्होंने उनके दोस्त के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि बाउंसरों ने मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।