Gurugram News Network – आजकल साइबर फ्रॉड के मामले रोजाना ही सामने आ रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना पुलिस ने एक ऐसा मामला दर्ज किया है जिसमें पहले एक शातिर ठग ने युवक से ठगी कर ली और बाद में उसे मैसेज भेजकर ठगी करने के लिए Sorry भी कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुस्ताक ने बताया कि वह वर्तमान में गांव सिलोखरा में रहता है। उसकी टीवीएस अपाचे बाइक चोरी को गई थी जिसके संदर्भ में उसने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर 4 मार्च को केस दर्ज कराया था। पांच मार्च को वह अपने कमरे में पर था कि उसे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप आया। इस व्हाट्एस मैसेज में उसकी चोरी हुई बाइक को वापस करने की ऐवज में पांच हजार रुपए मांगे। बाइक वापस मिलने की खुशी में पीड़ित ने यह रुपए देने की हामी भर दी जिसके बाद उसे पेमेंट भेजने के लिए बारकोड भेजा गया जिसे स्कैन करके उसने यह पेमेंट कर दी।
मुस्ताक ने पुलिस को बताया कि यह पेमेंट करने के बाद उसे शातिर ठग ने दोबारा मैसेज किया कि “भाई यह एक फ्रॉड था। मेरे पास आपकी बाइक होती तो मैं जरूर दे देता Sorry, ये नंबर भी फर्जी है और पेटीएम अकाउंट भी फर्जी है। आगे से सावधान रहना क्योंकि आजकल बहुत फ्रॉड हो रहे हैं Sorry मैं बहुत शर्मिंदा हूं Sorry” इसके बाद उससे संपर्क नहीं हुआ। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।