शहरहरियाणा

शहादत पर देश में गुस्सा, चीन से आए फर्नीचर में लगाई आग

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क –  लद्दाख में हुए चीन-भारत सेना के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवानो की शहादत को देखते हुए चीन के विरुद्ध देश में विरोध प्रबल होता जा रहा है और देशवासी चाइनीज सामान का बहिष्कार कर अपना विरोध जता रहे है |

बुधवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में भी फर्नीचर व्यवसाइयों ने मिलकर चाइनीज फर्नीचर का बहिष्कार किया और चाइना से बने फर्नीचर को जलाकर सन्देश दिया कि भविष्य में गुरुग्राम के फर्नीचर व्यवसाई चीन द्वारा निर्मित फर्नीचर को नहीं बेचेंगे | गुरुग्राम के फर्नीचर मार्किट एसोसिएशन के सदस्यों ने चाइनीज फर्नीचर को आग के हवाले करते समय चीन विरोधी नारे भी लगाए और चाइना के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका |

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय के नारे भी गूंज रहे थे | गुरुग्राम के फर्नीचर व्यवसाइयों की माने तो उनका भविष्य में भले ही कितना नुक्सान हो जाए लेकिन वो कभी चीन निर्मित सामान नहीं बेचेंगे और उन्होंने अपने ट्रेडर्स को भी अवगत करा दिया है कि आने वाले समय वो उनसे भी चीन निर्मित सामान नहीं खरीदेंगे .

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker