Gurugram News Network- पुलिस थानों की रिपोर्ट कार्ड की कड़ी में आज हम सेक्टर-40 थाने का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। 1 जनवरी 2022 से 15 फरवरी तक थाने में 42 केस दर्ज हुए। इसमें 21 केस क्षेत्र में हुई चोरियों के संबंध में हैं। चोरों का भले ही थाना पुलिस कोई सुराग न लगा पाई हो, लेकिन सोमवार को क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को जल्द सुलझा पाने का दावा कर रही है। चोरों व हत्यारों का सुराग न लगा पाने वाली पुलिस के सामने सेक्टर-31 के घर में मिले हैंड ग्रेनेड की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है। पिछले करीब तीन महीने से सेक्टर-40 थाने की कमान इंस्पेक्टर कुलदीप के हाथों में है।
सेक्टर-40 थाना साल 2022 के पहले दिन से ही चर्चा में आ गया था जब एक गेस्ट हाउस में शराब पीकर युवकों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की थी। साल के पहले दिन से चर्चा में आने के बाद से ही थाना क्षेत्र में कई हीनियस क्राइम हुए। जनवरी महीने में ही एक कार में डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस उलझना शुरू हुई जो आज तक उलझती ही जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2022 से 15 फरवरी के बीच थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर के घर नौकर ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी की। चोरों ने क्षेत्र से 12 बाइक, एक साइकिल, दो कार चोरी की। इसके अलावा तीन कारों से म्यूजिक सिस्टम, साइलेंसर, लैपटॉप व टायर चोरी कर लिए। इनका पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थाना क्षेत्र से 6 लोग गुमशुदा हुए। तीन लोगों को पुलिस ने अवैध हथियार समेत सूचना के आधार पर तो पकड़ लिया, लेकिन क्षेत्र के एक घर में मिले हैंड ग्रेनेड व प्रैक्टिस बम रखने वाले का सुराग नहीं लगा पाई है। इसके अलावा थाना क्षेत्र से मारपीट कर लूटपाट करने का भी मामला सामने आया है।