नॉर्थ-ईस्ट की युवती से रेस्तरां कर्मियों ने की छेड़छाड़
Gurugram News Network- सेक्टर-34 के एक रेस्तरां में नॉर्थ-ईस्ट की युवती से दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती ने यह आरोप रेस्तरां के ही दो कर्मचारियों पर लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से आसाम निवासी युवती ने बताया कि वह सेक्टर-34 एरिया के एक नामी रेस्तरां में काम करती थी। इसी रेस्तरां में दो कर्मचारी सतीश शर्मा व संजय चौहान की कार्यरत थे। 28 फरवरी को कार्य के दौरान युवती का इन दोनों कर्मचारियों से विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे नौकरी से भी निकलवा दिया। इसकी शिकायत युवती ने सदर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।