Gurugram Corona Update – दो संक्रमितों की मौत, तीन गुना रफ़्तार से ठीक भी हुए संक्रमित
Gurugram News Network- शहर में कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को चौथे दिन भी 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर शनिवार को ब्रेक लगा है। शनिवार को संक्रमण की चपेट में आए लोगों से तीन गुणा अधिक लोग ठीक हुए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस की है। शनिवार को जिले में कोरोना के 2595 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 7786 मरीज ठीक हुए हैं। राहत यह भी है कि शनिवार को भी ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन का कोई केस सक्रिय नहीं है। जिले में ओमिक्रॉन के कुल 81 केस हो गए हैं।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 20,113 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से 19,936 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 177 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,32,825 हो गई है जिनमें से कुल 2,11,768 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 944 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को गुरुग्राम में 8,406 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 7,235 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,171 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 2,206 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।
शनिवार को गुरुग्राम में 2,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 3,598 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। 1,811 को बूस्टर डोज़ दी गई है। गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 47,17,193 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।