वर्धमान बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतरे सोसाइटी के निवेशक
Gurugram News Network- बिल्डर की मनमानी से परेशान सेक्टर-70 वर्धमान विक्टोरिया सोसाइटी के निवेशकों का रविवार को गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी निवेशकों ने एकत्र होकर बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने समेत सोसाइटी का पूर्णतया प्रमाणपत्र (OC) लेने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह बिल्डर को 90 फीसदी तक पेमेंट कर चुके हैं। पेमेंट लेने के बाद भी बिल्डर उन्हें फ्लैट देने में आनाकानी कर रहा है।
सोसाइटी में फ्लैट खरीदने वालों डॉ वी एस छिकारा, बी एल जैन, मुकेश भाटिया, नरेंद्र सिंह, वी के अग्रवाल, अनिल महाजन ने बताया कि बिल्डर ने साल 2012 में यह प्रोजेक्ट लांच किया था। दो फेज में पूरा होने वाला प्रोजेक्ट आज तक अधूरा है। 8 में से बिल्डर ने केवल 5 टावर को ही पूरा किया है जिसमें करीब 350 फ्लैट हैं। पहले फेज में बनाया जाना वाला स्वीमिंग पूल व जिम भी अब तक नहीं बनी है। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने पहले ही निवेशकों को 9 साल बाद भी फ्लैट नहीं दिया और OC के लिए परेशान कर रहा है।
बिल्डर का हरेरा लाइसेंस की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। फाॅरेस्ट डिपार्टमेंट से भी बिल्डर को क्लीयरेंस नहीं मिली है। OC के बारे में जब भी पूछो तो दो महीने का समय दे देता है। उन्हें यह तक नहीं बताया जा रहा है कि आखिर OC किस स्तर पर लंबित पड़ी है। बिल्डर द्वारा सोसाइटी निवेशकों के सवालों का जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। इससे खफा होकर सोसाइटी निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन को हस्तक्षेप कर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस बारे में जब वर्धमान बिल्डर का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।