पहले दोगुने हुए रुपए, फिर खाता हुआ खाली
Gurugram News Network- आपके बैंक खाते में यदि रुपए निकलने के पांच मिनट में ही दोगुने होकर वापस आ जाते हैं तो यह आपके खाते में सेंध लगने की निशानी है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-52 निवासी ज्योति व्यास ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को उन्होंने ICICI बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया था। इसके कुछ देर बाद उन्हें अज्ञात नंबर से कथित बैंक कर्मी ने फोन किया जिसने उनकी इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने में मदद की। इसके बाद वह अपना ATM कार्ड एक्टिवेट कर पाई। 25 सितंबर की शाम को अचानक उनके बैंक खाते से करीब 7.28 लाख रुपए निकल गए। पांच मिनट बाद ही खाते में करीब 14.70 लाख रुपए जमा हो गए।
अभी वह इन ट्रांजेक्शन की जानकारी चेक कर रही थी कि उनके बैंक खाते से यह पूरी राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हो गई। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। शिकायत पर जांच के उपरांत साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।