गोदाम बंद, एजेंटों के जरिए बेचे जा रहे पटाखे
Gurugram News Network- जिला प्रशासन के आदेशों के बाद जिले में पटाखा गोदाम की बिक्री पर रोक लग गई है। इन आदेशों के बाद एजेंट सक्रिय हो गए हैं। गोदाम तक पहुंचने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें छिपा कर रखे गए पटाखे बेच रहे हैं।
दरअसल, इस बार पटाखा विक्रेताओं ने बिक्री के लिए ग्रीन पटाखे मंगाए थे। प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद गोदामों में लाखों-करोड़ों रुपए के पटाखे रखे हुए हैं। गोदाम संचालक इस प्रतिबंध को लेकर परेशान हो गए हैं जिससे उन्हें दीवाली के अवसर पर नुकसान होता दिख रहा है। ऐसे में यह संचालक इन पटाखों को बेचने की जुगत में लगे हुए हैं। हालांकि पुलिस भी इन स्थानों पर गश्त कर रही है, लेकिन इसका कोई खास फायदा नहीं हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो गोदाम संचालकों द्वारा गोदाम से ज्यादातर पटाखे निकालकर पहले ही दूसरे स्थान पर रखवा दिए गए हैं। गोदाम के आसपास अपने एजेंट छोड़े हुए हैं, जो यहां पटाखे खरीदने आए लोगों से किसी न किसी बहाने से संपर्क कर रहे हैं। यह लोगों से उनके द्वारा खरीदने जाने वाले पटाखों की लिस्ट लेकर उन्हें पटाखे उपलब्ध करा रहे हैं। लिस्ट लेने के साथ ही उनसे रुपए भी एडवांस लिए जा रहे हैं। पटाखे देने के लिए उन्हें दूसरे स्थान पर ले जाया जाकर डिलीवरी दी जा रही है। कई जगह ऐसे हैं जहां घर पर ही पटाखों का गोदाम बनाया गया है, जहां से भी पटाखे चोरी छिपे बेचे जा रहे हैं। इसके साथ ही ऑन कॉल भी पटाखे उपलब्ध हो रहे है। इस बारे में जब जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग से संपर्क तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।