दीवाली मेले में जाम छलकाने के बाद मारपीट
Gurugram News Network- विपुल ग्रीन सोसाइटी में दीवाली मेले के दौरान जाम छलका कर हंगामा कर रहे युवक को रोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर व्यक्ति को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। लोगों ने घायल को बचाते हुए उसे अस्पताल भेजा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बहन का परिवार विपुल ग्रीन सोसाइटी में रहता हैं। बहन व जीजा को किसी कार्य से चंडीगढ़ जाना था। ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल के लिए रविंद्र अपनी पत्नी के साथ विपुल ग्रीन सोसाइटी में चले गए। 30 अक्टूबर को सोसाइटी में दीवाली मेला आयोजित किया गया था। इस दौरान रविंद्र अपनी पत्नी व बहन के बच्चों को लेकर सोसाइटी के मेले में चले गए।
रविंद्र ने बताया कि मेले में DJ पर सोसाइटी निवासी समर गुप्ता अपने दोस्तों के साथ शराब जाम छलका रहा था। इस पर रविंद्र ने समर गुप्ता व उसके साथियों को रोका। आरोप है कि समर गुप्ता ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया और वह अपनी बहन के बच्चों को लेकर वापस फ्लैट में चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद समर गुप्ता की मां का इंटरकॉम पर फोन आया जिसने उन्हें सोसाइटी में नीचे बुलाया। आरोप है कि जब वह लिफ्ट से नीचे आए तो समर गुप्ता अपने माता-पिता के साथ मौजूद थे। लिफ्ट से बाहर आते ही तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।
शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए जिन्होंने उसे बचाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए उन्हें अस्पताल भेजा। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।