गुरुग्राम में सड़क पर चलते वक़्त रहे सावधान
Gurugram News Network- गुरुग्राम की सड़क पर पैदल चैनल वाले सावधान रहें। शहर में स्नेचरों का आतंक बढ़ रहा है। पैदल चलते हुए मोबाइल पर बात करना शहरवासियों को भारी पड़ रहा है। स्नैचर मौका लगते ही लोगों के मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो रहे हैं। उद्योग विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उद्योग विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी विनय सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में रहते हैं और उद्योग विहार थाना क्षेत्र में नौकरी करते हैं। रविवार रात करीब पौने 10 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
वहीं, डूंडाहेड़ा निवासी दीपक कुमार ने उद्योग विहार थाना पुलिस को बताया कि वह डूंडाहेड़ा में सडक किनारे पैदल घूमते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।