बदमाशों को पकड़ने के लिए कार से लटक गया डॉक्टर
Gurugram News Network- कार लूटने आए दो बदमाशों को पकड़ने के लिए डॉक्टर चलती गाड़ी से लटक गया। करीब 400 मीटर दूर जाने के बाद डाॅक्टर नीचे गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, फर्रूखनगर निवासी डॉ पंकज बेनीवाल ने बताया कि वह बुधवार देर रात को अस्पताल से अपने घर होंडा सिटी गाड़ी से गए थे। घर में गाड़ी पार्किंग करने के लिए उन्होंने गाड़ी को बाहर खड़ा कर दिया और गेट खोलने के लिए अंदर गए। जैसे ही वह गेट खोलकर वापस आने लगे वैसे ही दो बदमाश उनकी गाड़ी में बैठ गए और तेजी से गाड़ी बैक करते हुए भागने लगे। इस पर उन्होंने भाग कर बदमाशों का पीछा किया और छलांग लगाकर गाडी की खिड़की पर लटक कर एक बदमाश को पकड़ लिया।
आरोप है कि बदमाशों ने गाड़ी को रोकने की बजाय तेज गति से भगा लिया और गाड़ी को लहराने लगे। करीब 400 मीटर आगे जाकर उनकी पकड़ ढीली हो गई जिसके कारण वह नीचे गिरकर घायल हो गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।