अपराध

बीच सड़क गाड़ी रुकवाकर कंपनी कर्मियों को पीटा

Gurugram News Network-  बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे कंपनी के 2 कर्मचारियों से कार सवार पांच युवकों ने बीच सड़क गाड़ी रुकवाकर मारपीट की I IMT सेक्टर-4 में बीच चौराहे पर हुई मारपीट के दौरान आरोपियों ने कर्मचारियों की गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया I घटना के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए I लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

 

गांव साढराणा निवासी राहुल ने बताया कि वह गांव भांगरौला स्थित एडवांस डेवलपमेंट सॉल्यूशन कंपनी में नौकरी करते हैं I शुक्रवार दोपहर को वह ड्राइवर जोगेंद्र के साथ कंपनी की गाड़ी लेकर गांव बांसकुसला स्थित HDFC बैंक से रुपए निकालने गए थे I जब वह IMT सेक्टर-4 चौक पहुंचे तो फोर्ड गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक करके रुकवा लिया I गाड़ी से पांच युवक उतरे जिन्होंने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी I आरोप है कि आरोपियों ने बेसबाॅल के डंडों से उन्हें बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया I इसमें से दो आरोपियों की पहचान सौरभ व बांसकुसला निवासी मुकेश चौहान के रूप में हुई I जाते हुए आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए I लोगों ने घायलों को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

इलाके में आए तो दोबारा पीटेंगे
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदर्श नगर निवासी वीर सिंह ने बताया  कि वह भीम नगर में लगने वाली रेहड़ियों को लाइट के लिए बैट्री देता है I 14 अगस्त की रात को जब वह भीम नगर गया था, तो दो युवक अंकित व समीर ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की I आरोपियों ने उसे दोबारा उनके इलाके में न आने की धमकी दी I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker