अपराध

रेस्टोरेंट में गाड़ी घुसाकर मचाया उत्पात

Gurugram News Network- सेक्टर 29 मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में गाड़ी घुसाकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है I चालक शराब के नशे में धुत था और उसने गाड़ी से न केवल रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की बल्कि रेस्टोरेंट के मैनेजर को भी धमकाया I आरोपी ने अपने उंचे रसूक की धमकी भी दी I सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I

 

 

मूल रूप से इटावा उत्तर प्रदेश निवासी शशांक यादव ने बताया कि वह सेक्टर-29 मार्केट स्थित लोकल रेस्टोरेंट में मैनेजर है I 26 अगस्त की रात को वह रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ मेन गेट पर खड़ा था I एक युवती दीपांशी भी उसके साथ ही खड़ी हुई थी I इस दौरान होंडा अमेज गाड़ी आई जिसने उनके रेस्टोरेंट के मेन गेट पर लगे काउंटर पर जोरदार टक्कर मारी I चालक ने गाड़ी को पीछे करने के बाद दोबारा से आगे बढ़ाई और रेस्टोरेंट में जमकर उत्पात बचाया I इस घटना में मेन गेट के पास मौजूद युवती ने दूर कूदकर अपनी जान बचाई I

 

 

 

शशांक ने आरोप लगाया जब उन्होंने चालक को गाड़ी से नीचे उतारा तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी I उसने अपना नाम सूर्य मिश्रा बताते हुए उंचा रसूख होने की धमकी दी I इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker