कम दूरी के लिए महंगी हुई गुरुगमन बस सेवा
Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड (GMCBL) ने शहर में चल रही गुरुगमन के किराए में बदलाव किया है I इस बदलाव के बाद गुरुगमन में कम दूरी तक यात्रा करने वालों को अधिक जेब ढीली करनी होगी I कम दूरी वालों के लिए किराया करीब 50 फीसदी तक बढ़ाया गया है I अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए नए किराए स्लैब को शनिवार से लागू कर दिया जाएगा I अधिकारियों के मुताबिक, नए स्लैब के अनुसार गुरुगमन का किराया, शेयरिंग ऑटो के किराए से कम है I नए स्लैब से फायदा रूट 116F रूट के यात्रियों को हुआ हैI इस रूट पर किराए को 20 रुपए से घटाकर 15 रुपए कर दिया गया हैI वहीं, इस मामले में जब GMCBL के प्रबंधक अरुण शर्मा को फोन किया गया तो उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की I
दरअसल, शुक्रवार को GMCBL ने गुरुगमन के किराए का नया स्लैब जारी किया है I नए स्लैब के अनुसार पहले 5 स्टाॅप के लिए यात्रियों को 10 रुपए देने होंगे I 6 से 10 स्टाॅप तक 15 रुपए का भुगतान करना होगा I जबकि पुराने स्लैब अनुसार 10 स्टाॅप तक के लिए यात्रियों को 10 रुपए किराए का भुगतान करना होता था I इसके अलावा 11 से 20 स्टाॅप के लिए 20 रुपए व 21 व इससे अधिक स्टाॅप के लिए 30 रुपए किराए का भुगतान करना होगा I यह दोनों ही स्लैब में बदलाव नहीं हुआ है I
अधिकारियों के मुताबिक, शहर में चल रहे शेयरिंग ऑटो से यदि गुरुगमन बस के किराए की तुलना की जाए तो भी गुरुगमन का किराया शेयरिंग ऑटो के मुकाबले कम ही है I वहीं, इस नए स्लैब का सबसे अधिक असर रूट 221, 111A पर देखने को मिलेगा I इन दोनों रूटों पर 15 स्टाॅप के लिए 10 रुपए किराया निर्धारित था I अब इन रूटों पर 0 से 10 स्टाॅप के लिए यात्रियों को 10 रुपए व 11 से 15 स्टाॅप के लिए 15 रुपए का भुगतान करना होगा I
सूत्रों की मानें तो गुरुगमन का किराया कम होने के कारण GMCBL का घाटा लगातार बढ़ रहा था I इस घाटे से उभरने के लिए अधिकारी आय के दूसरे स्रोत नहीं खोज पाए। ऐसे में घाटे को पूरा करने के लिए किराए में सीधे तौर पर वृद्धि करने की बजाय अधिकारियों ने किराए में नया स्लैब जोड़ दिया। इसका सबसे अधिक असर उन यात्रियों पर पडेगा जो 6 से 10 स्टाॅप के बीच यात्रा करते हैं I इन्हें अब 10 रुपए की बजाय 15 रुपए का भुगतान करना पडेगा I