KYC के 10 रुपए लेकर खाते से निकाल लिए 6.93 लाख
Gurugram News Network- KYC के नाम पर 10 रुपए लेकर कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने एक व्यक्ति के खाते से 6.93 लाख रुपए निकाल लिएI आरोप है कि कस्टमर केयर अधिकारी ने व्यक्ति को एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराई थी I KYC के दौरान पीड़ित ने तीन बैंक खातों की जानकारी दे दी I जिसके बाद कई ट्रांसेक्शन में यह रुपए निकल गए I
न्यू कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र मनोचा ने बताया कि उनके मोबाइल की KYC नहीं हुई थी I ऐसे में उन्हें 27 जुलाई को वोडाफोन के कस्टमर केयर अधिकारी ने KYC कराने के लिए फोन किया I अधिकारी ने उन्हें एक मोबाइल नंबर देते हुए मिस काॅल करने को कहा I 28 जुलाई की सुबह उन्हें कथित कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया जिसने उनके मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराई I इसके बाद दस्तावेज लेने के साथ ही उन्हें 10 रुपए की पेमेंट करने को कहा I आरोप है कि यह पेमेंट उन्होंने अपने डेबिट कार्ड से की I
उन्होंने पुलिस को बताया कि KYC करने के दौरान उन्होंने बैंक खाते की जानकारी साझा कर दी I इसके बाद उन्हें लगातार कई मैसेज मिले जिसके जरिए उनके तीन बैंक खातों से 6.93 लाख रुपए निकल गए I इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी I पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I