घूमने गई मां-बेटी को कुत्तों ने नोंचा
Gurugram News Network- सुशांत लोक थाना क्षेत्र में घूम रही मां-बेटी को कुत्तों ने नोंच लिया I दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया I पीड़ित महिला ने इस बारे में जब पड़ोसी से बात की तो उनके साथ अभद्रता की I इसकी शिकायत उसने पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है I
सुशांत लोक सी ब्लाॅक निवासी नीलाक्षी चौधरी ने बताया कि वह अपनी 13 साल की बेटी के साथ क्षेत्र में घूमने गई थी I इस दौरान पड़ोसी के घर के सामने मौजूद कुत्तों ने उन पर हमला कर लिया I कुत्तों ने उन्हें शरीर पर कई जगह नोंचा I इस पर वह अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल चली गई I अस्पताल से उपचार कराने के बाद जब वह वापस लौटी तो उन्होंने अपने पड़ोसी सुधीर सचदेवा से बात की I नीलाक्षी ने पुलिस को बताया कि सुधीर सचदेवा इन कुत्तो को खाना खिलाते हैं I उन्होंने बेसहारा कुत्तों की पूरी फौज पाली हुई है I इन्हें कई बार कहा गया है कि वह कुत्तों को बांध कर रखें, लेकिन वह उन पर ही भड़क गए और अपशब्द कहे I
नीलाक्षी ने पुलिस को बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब इन कुत्तों ने उन्हें काटा हो, इससे पहले यह कुत्ते कई बार बाइक सवारों को भी काट चुके हैं I सुधीर को इस बारे में पहले भी शिकायत की गई, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहे I इस पर उन्होंने सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I