अपराध

फाइनेंसर बनकर आए बदमाश ले उड़े बाइक

Gurugram News Network- फाइनेंसर बनकर आए 4 बदमाश एक युवक से बाइक ले उड़ेI दिन दहाड़े अतुल कटारिया चौक पर हुई वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी बाइक छुड़ाने के लिए फाइनेंस कंपनी पहुंचा I इसकी शिकायत उसने सेक्टर-18 थाना पुलिस को दी I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैI

 

 

 

फरीदाबाद के गांव फिरोजपुर कला निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से गुरुग्राम आया था I अतुल कटारिया चौक पर दो बाइक पर आए चार लोगों ने उने रुकवा लिया I रुकवाते ही चारों ने स्वयं को फाइनेंस कंपनी से आना बताया I उन्होंने सुनील द्वारा पिछले काफी समय से बाइक की किस्त न भरने की बात कहते हुए उसे मौके पर ही किस्त देने अथवा बाइक देने की बात कही I मौके पर किस्त के रुपए न होने पर आरोपियों ने सुनील से बाइक की चाभी ले ली और क़िस्त भरकर बाइक फाइनेंस कंपनी से वापस लेने की बात कही।

 

 

 

सुनील ने बताया कि एक युवक उनकी बाइक लेकर चला गया जबकि तीन अन्य अपनी दो बाइकों पर चले गए I इसके बाद वह फाइनेंस कंपनी में पहुंचा I यहां अपनी बाइक के बारे में पूछा तो कंपनी ने उनकी बाइक होने से इंकार कर दिया I इस पर उन्होंने सेक्टर-18 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker