तुझे गांव में मारूं या खेत में
Gurugram News Network- तुझे गांव में मारूं या खेत में, तेरी अकड़ गोली खाने के बाद ही निकलेगी I यह कोई फिल्मी डायलाॅग नहीं बल्कि फर्रूखनगर के अलीमुद्दीनपुर में हुई मारपीट के दौरान बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को दी गई धमकी है I भूमि विवाद में गांव के ही एक व्यक्ति ने बदमाशों के साथ मिलकर युवक को बुरी तरह से पीटा I युवक बचता हुआ सरपंच के घर पहुंच गया I बीच बचाव के लिए आई महिला सरपंच को भी आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा I सूचना मिलते ही फरूर्खनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
अलीमुद्दीनपुर निवासी धनराज ने बताया कि उसने गांव में खेती के लिए जमीन पट्टे पर ली हुई है I 9 अगस्त की शाम को उसे गांव के ही निवासी कृष्ण का फोन आया जिसने उन्हें धमकी दी I इसी दौरान कृष्ण के साथ मौजूद मोनू घाटोलियो ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसे घर पर ही मारा जाए अथवा खेत में I तेरी अकड़ गोली खाने के बाद ही निकलेगी I यह सुनकर धनराज ने फोन काट दिया I कुछ देर बाद कृष्ण, मोनू घाटोलिया व बलजीत समेत एक अन्य बोलेरो गाडी से उसके खेत में आ गए और उससे मारपीट करने लगे I
धनराज ने आरोप लगाया कि डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट करने के साथ ही मोनू घाटोलिया ने उस पर पिस्टल तान दी और गोली मारने लगा I गनीमत यह रही कि इस दौरान गोली नहीं चली I इस पर मोनू ने उसके सिर पर पिस्टल का बट मार दिया I इस पर वह ट्रैक्टर लेकर गांव गुगाना की तरफ बचाव के लिए भागा और सरपंच के घर घुस गया और मदद मांगी I इस दौरान वर्तमान महिला सरपंच ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया I बीच बचाव के लिए आई महिला सरपंच पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया I इस घटना में वह घायल हो गया I जब धनराज को होश आया तो वह एनजीटी मेडिकल काॅलेज में था I
धनराज ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 1900 रुपए निकाल लिए I इसके साथ ही उसके ट्रैक्टर को भी तोड़ दिया I एसजीटी मेडिकल काॅलेज से सूचना मिलते ही फर्रूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को पीटा
भोंडसी थाना पुलिस को दी शिकायत में बेरका निवासी अमित ने बताया कि 11 अगस्त की रात को उनकी भैंस खूंटे से खुलकर चली गई I वह भैंस को ढूंढते हुए गांव से दूर सेंट्रल पार्क सोसाइटी की तरफ पहुंच गए I आरोप है कि उन्हें देखते ही सेंट्रल पार्क सोसाइटी के करीब 15 सुरक्षाकर्मी आ गए और उन्हें बुरी तरह से डंडों से पीट दिया I इस घटना में वह लहुलुहान हो गए I उन्होंने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलवाया I पुलिस ने पीडित को सुरक्षाकर्मियों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I