Gurugram News Network

अपराध

सिक्योरिटी गार्ड की पीट-पीट कर निर्मम हत्या

Gurugram News Network- उद्योग विहार थाना क्षेत्र में ड्यूटी जा रहे कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया I सडक किनारे पडे सिक्योरिटी गार्ड को देखकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी I पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया I दिल्ली में अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती नहीं किया जिसके कारण परिजन उसे वापस गुरुग्राम ला रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड दिया I सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया I पुलिस ने IPC 302, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

मूल रूप से बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी शेर सिंह गुरुग्राम की छिपी कॉलोनी में परिवार समेत किराए पर रहते थे I वह उद्योग विहार फेज-4 की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड थे I शेर सिंह की पत्नी अन्नू ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को शेर सिंह कंपनी से दोपहर को खाना खाने के लिए घर आए थे I वापस कंपनी जाते हुए रास्ते में उन्हें किसी व्यक्ति ने बुलाया I शेर सिंह ने उनके पास जाने से इंकार कर दिया I आरोप है कि आवाज देने वाले व्यक्ति शेर सिंह को जबरन एक कंपनी के अंदर ले गए और उसके साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारपीट की I आरोपियों ने शेर सिंह के हाथ के नाखून भी खींच दिए I उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सडक किनारे फेंक दिया I

राहगीर ने गंभीर रूप से घायल शेर सिंह को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी I पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए उसके परिजनों को सूचना दी I सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल ने शेर सिंह की हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया I पुलिस ने बताया कि परिजन उसे एंबुलेंस से दिल्ली ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने शेर सिंह को भर्ती करने से इंकार कर दिया और वापस गुरुग्राम भेज दिया I वापस आते हुए शेर सिंह ने एंबुलेंस में ही दम तोड दिया I इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I

फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ दीपक माथुर ने बताया कि मृतक के शरीर पर पीटने के कई निशान थे। प्रारंभिक जांच में चोटों के  कारण उसकी मौत होना माना जा रहा है I शव का बिसरा जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। उद्योग विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I फिलहाल वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है I जिस स्थान पर शेर सिंह गंभीर हालत में पडा मिला था वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है I जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker