अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे नाइजीरियन चार साल बाद चढे पुलिस के हत्थे
Gurugram News Network- अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे दो नाइजीरियन को डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार किया है I आरोपियों के पासपोर्ट व वीजा साल 2017 में ही खत्म हो चुके हैं I हैरत की बात यह है कि जिस गेस्ट हाउस में यह दोनों आरोपी रुके हुए थे, वहां के संचालक ने इनका रिकॉर्ड तक अपने रजिस्टर में दर्ज तक नहीं किया थाI पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है I
एएसआई विक्रम सिंह को 11 अगस्त की रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में दो नाइजीरियन अवैध रूप से रह रहे हैं I इनके पासपोर्ट व वीजा करीब चार साल पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं I इस सूचना पर एएसआई विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ गेस्ट हाउस में छापा मारा I इस दौरान यहां से दो नाइजीरियन नागरिकों को हिरासत में लिया गया I आरोपियों की पहचान राॅर्ब इकपोम्वोसा इगबे व इसोकेन इगविनोसन के रूप में हुई I जांच के दौरान पाया गया कि इनका पासपोर्ट साल 2017 में ही एक्सपायर हो चुका है I
इसके साथ ही पुलिस ने जब गेस्ट हाउस के रजिस्टर की जांच की तो इन दोनों का कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया I इस पर एएसआई विक्रम सिंह ने डीएलएफ फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आरोपी नशे के कारोबार में लिप्त हो सकते हैं I आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी I इसके साथ ही इनके बारे में दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है I