कोरोना वायरस
मंगलवार को 50 केंद्रों पर 9050 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
Gurugram News Network- मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत कॉवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए 6 केंद्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 43 केंद्र आरक्षित किए गए है। स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।
जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम पी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कम्युनिटी सेंटर चौमा, सिकंदरपुर स्लम एरिया, सुनीता आंगनवाड़ी उल्लाहवास शीशपाल विहार के विपरीत बना झुग्गी एरिया, बंगाली मार्केट सेक्टर 1 मानेसर सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। इन सभी केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 100 -100 की संख्या स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गुढ़ाना, शिवाजी नगर, ललिता की आंगनवाड़ी धनवापुर, सामान्य चौपाल दौलताबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, फाजिलवास पचगांव, साहिबगंज गुरुद्वारा चौमा, एंबिएंस मॉल, बसई गांव, धाणक धर्मशाला जैकबपुरा, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, गांव हाजीपुर व तिगरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, सब सेंटर सुल्तानपुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल आनंद गार्डन, कोविड केयर सेंटर भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, वेगा स्कूल सेक्टर 48, एसडीएच हेलीमंडी, गवर्नमेंट गर्ल स्कूल भांगरोला, क्लब हाउस विपुल लावण्य सेक्टर 81, क्लब हाउस सारे होम्स सेक्टर 92, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद, सिलाई सेंटर कादीपुर, सब सेंटर चंदू गांव, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल अशोक विहार फेज 3, यीशु पब्लिक स्कूल गुड़गांव गांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा व गुड़गांव गांव, बड़ा बिजली बोर्ड बादशाहपुर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23, रिचा एंड ग्लोबल मोलाहेड़ा, नागरिक अस्पताल पटौदी व सोहना, गवर्नमेंट स्कूल रिठौज, सब सेंटर लोकरा, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 14, दयानंद कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुर खांडसा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 7 एक्सटेंशन, व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगा सकते हैं। इन केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 100 -100 की संख्या के स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों पर पहली डोज़ की व्यवस्था नही की गई है।
वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लिनिक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। इस वैक्सीन के 100-100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैंप में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।