अवैध रूप से गुरुग्राम के अस्पताल में नौकरी कर रहे विदेशी गिरफ्तार
Gurugram News Network- गुरुग्राम में अवैध रूप से रहकर अस्पताल में नौकरी कर रहे चार अफगानी नागरिकों को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है I चारों आरोपी मेडिकल, टूरिस्ट व स्टडी वीजा पर भारत आए थे I दो साल पहले वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी यह वापस नहीं लौटे I हैरत की बात यह है कि झाडसा के जिस मकान में यह लोग रह रहे थे उस मकान मालिक ने सी फॉर्म तक नहीं भरा था I इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी I
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक यह लोग उस स्थान से गिरफ्तार किए गए हैं जहां पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर करोड़ों रुपए का नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था I ऐसे में सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों को यह संदेह है कि यह लोग भी नशे के कारोबार से जुड़े हो सकते हैं I
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों के मुताबिक, सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई है I टीम ने जब झाडसा निवासी पुनीत ठाकरान से पूछताछ की तो वह इन विदेशियों को ठहराने के साथ पुलिस को दिया जाने वाला सी फॉर्म नहीं दिखा पाया I इन्हें भी मौके से दबोचा गया I पूछताछ में आरोपियों की पहचान काबुल अफगानिस्तान निवासी अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद शबीर, इमाल आरिया व मोहम्मद यासीन शहादत के रूप में हुई I
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अब्दुल गफ्फार मेडिकल वीजा पर 30 नवंबर 2016 को आया था जिसका वीजा 2 फरवरी 2017 को समाप्त हो गया I मोहम्मद शबीर टूरिस्ट वीजा पर 22 नवंबर 2015 को आया था I 21 मई 2016 को वीजा समाप्त हो गया I इमाल आरिया 28 मार्च 2016 को आया था जिसका वीजा 27 जून 2016 को समाप्त हो गया जबकि मोहम्मद यासीन टूरिस्ट वीजा पर 7 जनवरी 2016 को आया था जिसका वीजा 6 जुलाई 2016 को समाप्त हो चुका है I आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह क्षेत्र के निजी अस्पतालों में ट्रांसलेटर व मेडिकल एजेंट के रूप में कार्य कर रहे थे I वह अफगानिस्तान से आने वाले मरीजों की मदद की इलाज में मदद करने के नाम पर रुपए लेते थे I सीएम फ्लाइंग ने सदर थाना पुलिस में केस दर्ज कराया है I