दिनदहाड़े घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक
Gurugram News Network- बसई एनक्लेव में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला को हथियार के बल पर बंधक बना लिया I महिला को घर पर बांधकर उसके घर में रखे गहने व नकदी लूटकर आरोपी फरार हो गए I सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी I
मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी सोनाली विश्वास ने बताया कि वह बसई एनक्लेव में किराए पर रहती हैं I शनिवार दोपहर को वह घर पर अपने बेटे के साथ मौजूद थी कि अचानक दो नकाबपोश बदमाश उनके घर के अंदर घुस गए I एक बदमाश ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर बंधक बना दिया I मुंह पर कपडा बांधकर अलमारी की चाबी ले ली I
उन्होंने पुलिस को बताया कि तीसरा बदमाश घर के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखने लगा I घर में मौजूद दोनों बदमाशों ने अलमारी में रखे गहने व 7 हजार रुपए नकद लूट लिए I वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए I महिला ने किसी तरह स्वयं को छुडाकर इसकी सूचना पुलिस को दी I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है I