पुलिस चौकी के पास चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना
साईबर सिटी गुरुग्राम में बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह चोरों ने एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर 33 लाख रुपए चोरी कर लिए। वारदात को तीन युवको ने अंजाम दिया सीसीटीवी कैमरो में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई हैं । तीनो आरोपी कार में आए थे। वारदात से पहले वहां पर लगे सीसीटीवी के तार काटे गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से ही फरार हो गए। पुलिस ने इस बारे में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वारदात एटीएम से साथ एक गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस उसी आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
बस स्टैंड रोड पर आचार्यपुरी में एक्सिस बैंक का एटीएम है। यहां पर शनिवार सुबह करीब पांच बजे तीन युवक एक कार में यहां पर आए। एक ने नकाब पहन रखा था। तीनों एटीएम में घुस गए। एक युवक ने पहले सीसीटीवी की तार काटे। इसके बाद एटीएम तोड़ कर करीब 33 लाख की नकदी ले उड़े। तीनों की उम्र 25 से 30 के बीच बताई जा रही है। एटीएम से थोड़ा आगे कार को उन्होंने खड़ा किया। सूचना पाकर डीसीपी और एसीपी की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में देर शाम शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गेस्ट हाउस के अलावा आस पास के एरिया में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हुकमुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को जांच का आधार बनाया गया है