शहरहरियाणा

रिजल्ट की आड़ में Annual Fees जमा कराने पर स्कूल का दबाव

Gurugram News Network- रिजल्ट की आड में छात्रों की एनुअल फीस जमा कराने का अभिभावकों पर स्कूल द्वारा दबाव बनाने का मामला सामने आया है I गुस्साए अभिभावकों ने सोमवार सुबह सेक्टर-45 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया I लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से मिलने से भी इंकार कर दिया I वहीं, इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से संपर्क करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो पाई I

Protest

Rishtey NCR Gurugram

अभिभावक कुलजीत, सुधीर गोयल, देवेंद्र सिंह, रिंकू, सतपाल हरसाना, मुकेश, अनूप कुमार यादव, पल्लवी सूर्यवंशी, सुधांशु समेत अन्य अभिभावकों ने बताया कि अब तक उनके बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं I इसके लिए निर्धारित टयूशन फीस वह स्कूल को दे रहे हैं I अब स्कूल प्रबंधन उनसे एनुअल चार्ज भी मांग रहा है I

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन से वह कई बार बात करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन प्रबंधन उनसे बात नहीं कर रहा है I इस बार बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का रिजल्ट स्कूल प्रबंधन के हाथ में दिया है जिसके कारण प्रबंधन अपनी मनमानी कर अभिभावकों पर यह एनुअल चार्ज जमा कराने का दबाव बना रहा है I इससे खफा होकर अभिभावक स्कूल पहुंचे I आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया I ऐसे में उन्होंने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker